highlightTehri Garhwal

चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बसों के बीच भिड़ंत, कई घायल

breaking uttrakhand newsचम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बसों के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे 12-13 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बस परिचालक को एम्स के लिए रेफर किया गया है। जबकि अन्य को टिहरी के बौराड़ी और चंबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार साबली के समीप भाटूसैण में रोडवेज बस और एक अन्य बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे 13 यात्री घायल हो गई। घायलों को 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल फकोट और बौराड़ी अस्पताल में उपचार के लिए लेजाया गया। राजस्व निरीक्षक रानीचैरी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 12 घायलों को चम्बा अस्पताल लाया गया। एक घायल वाहन चालक को 108 से बौराड़ी और गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को चम्बा से एम्स के लिए रेफर किया गया है।

Back to top button