Big NewsChampawat

उत्तराखंड : SSB जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, अभी लौटे थे घर से

Breaking uttarakhand newsचंपावत के टनकपुर में निर्माणाधीन ठुलीगाड़ में स्थित एसएसबी की चामीगाड़ चैक पोस्ट में पंचम वाहिनीं में तैनात एसएसबी जवान अक्षयबल पुत्र जयबत्ता सिंह निवासी ग्राम रामावतपुर पोस्ट जयतपुर काला जिला कामुर बाबुक  निवासी बिहार ने खुद की सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक  शव और रायफल को कब्जे में लेकर शव पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कारवाई शुरू कर दी हैं.

आज चामीगाड़ एसएसबी चैक पोस्ट में पंचम वाहिनीं में तैनात जवान अक्षयबल निवासी बिहार ने खुद की सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी हैं.

मौके पर मौजूद एसएसबी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मृतक जवान 16 दिसंबर को अपने घर बिहार से छुट्टी काटकर चेक पोस्ट में पंहुचा था।

Back to top button