
टिहरीः जिले के नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर बांसी के पास देर रात वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को वभी खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार यूपी की बताई जा रही है। कार में तीन लोग सवार बताये जा रहे हैं। कार आगरा के आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर है। घटना अलमस के पास बांसी बैंड की है।
https://youtu.be/7IidvmxA9Xw