
देवप्रयाग : राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल किया और अर्थी यात्रा निकाली। सरकार की कई नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की ये यात्रा हिण्डोलाखाल से शुरू हुई और आज कीर्तिनगर पहुंची।
जानकारी के अनुसार अपने तय कार्यक्रम के तहत अगले पांच दिनों तक वे इस अर्थी यात्रा को लेकर देवप्रयाग विधानसभा में घूमायेंगे। उसके बाद यात्रा 21 दिसंबर को देहरादून पहुंचेगी। जहां विधानसभा भवन के समीप वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में रिस्पना नदी में अर्थी का दाह संस्कार किया जायेगा।
पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जिस एनसीसी अकादमी को कांग्रेस देवप्रयाग के हिण्डोलाखाल में लाई थी. उस अकादमी को बीजेपी सरकार ने पौडी शिफ्ट कर दिया है। वहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुरोहित समाज आंदोलनरत है. टिहरी डेम को टीएचडीसी की जगह एनएचपीसी को दे दिया गया है.
कांग्रेस के समय में स्कूलों में जिन गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई थी, उन्हें सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिससे स्कूल अध्यापक विहिन हो गये हैं जिसका नतीजा है कि जगह-जगह छात्र एवं अभिभावक शिक्षकों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसीलिए अब कांग्रेस पार्टी सरकार की इन जनविरोधी नीतियों केखिलाफ ही मैदान में उतरी है। साथ ही कांग्रेस ने 1 जनवरी से हिंडोलाखाल में आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है। कांग्रेस भवन में आंदोलन का एलान करने के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, शोभाराम मौजूद रहे।