highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : फोन बजता रहा, नहीं मिला जवाब, तीन दिन बाद खाई से मिले मामा-भांजे के शव

breaking uttrakhand newsटिहरी: टिहरी के नरेंद्रनगर में एक कार तीन दिन पहले खाई में गिर गई थी, लेकिन उसका किसी को पता नहीं चला। हादसे में कार सवार मामा-भांजे की मौत हो गई है। हादसा तीन दिन पहले ही हो गया था, लेकिन सुनसान सड़क होने के कारण हादसे के पता आज चल पाया। ये घटना नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर हुई। तीन दिन पहले जो हादसा हुआ था उसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को आजा दी। दुर्घटना में रमेश गुसाईं और वीरेंद्र मेहर की मौत हो गई। दोनों मामा-भांजे बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र रमेश के मामा हैं। रमेश अजबपुरकलां में कंप्यूटर सेंटर है और वीरेंद्र पंजाब होटल में नौकरी करते थे। मृतक के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार मामा और भांजा नौ दिसंबर की शाम छह बजे नरेंद्रनगर से देहरादून के लिए चले थे, लेकिन देहरादून नहीं पहुंचे। परिजन दो दिन से उनका फोन मिला रहे थे। मोबाइल पर घंटी जा रही थी, लेकिन मोबाइल उठ नहीं रहा था। कार सड़क से 150 मीटर गहरी खाई में गिरी थी।

Back to top button