Nainital

उत्तराखंड : शिक्षक के ट्रांसफर से भड़के छात्र-छात्राएं, कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा

नैनीताल : लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दुचौर के छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की छात्रों का कहना था की महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के विज्ञान के प्राध्यापक को स्थानांतरित कर दिया गया है जिसकी वजह से उनके पठन-पाठन में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है और सभी छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.

इस बाबत जब कॉलेज पचारी से बात की गई तो उनका कहना था कि वह तो सिर्फ सरकारी आदेश का पालन कर रहे हैं और उनके द्वारा इस समस्या को लेकर शासन स्तर पर बात की गई है.

वहीं छात्रों का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि पूर्व में भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर कई बार विवाद हो चुका है

Back to top button