
उधमसिंह नगर : नानकमत्ता स्थित चीकाघाट मेले से लौटते समय लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी गई जिसमे दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
जानकारी के लिए बता दें कि एक ट्रेक्टर ट्रॉली नानकमत्ता स्थित चीकाघाट मेले से कई लोगों को लेकर गांव की ओर लौट रही थी जो की बुलेट से टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ट्रॉली का एक टायर निकल गया था जिस कारणये हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें खटीमा -सितारगंज और नानकमत्ता के सरकारी अस्पतालो में भर्ती कराया गया. वहीं सरकारी अस्पताल में लाये गये तीन घायलों में से दो नाबालिगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी मिली है कि म्रतक दोनों बच्चे खटीमा के मुडेली गॉव के रहने थे।