Haridwar

हैदराबाद गैंगरेप केस : विरोध की आग उत्तराखंड में फैली, लक्सर में प्रदर्शन

Breaking uttarakhand newsलक्सर : हैदराबाद में वेटनरी चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म व उसे जिंदा जलाए जाने की घटना पर नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लक्सर नगर में प्रदर्शन कर पुतला जलाया कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की

आपको बता दें हैदराबाद में वेटनरी चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व उसे जलाने की घटना जहां पूरे देश में सुलग रही है वही इसकी चिंगारी लक्सर में भी देखने को मिली।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लकसर नगर में प्रदर्शन कर पुतला फूंका कार्यकर्ताओं ने कहा कि चिकित्सक के लापता होने की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस तत्काल हरकत में आने के बजाए मामले को डालती रही. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा की दुष्कर्म के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और साथ ही कड़े कानून बनाए जाने की मांग की।

Back to top button