
रामनगर : रामनगर के ग्राम जस्सागाँजा मे तेज रफ्तार डम्पर ने स्कूल से आ रही बच्ची कॊ कुचल दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके से चालक और हेल्पर वाहन कॊ छोड़ कर फ़रार हो गए.
घटना पर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे तो बच्ची की मौत हो चुकी थी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर खड़े डम्पर मे आग लगा दी, जिससे ग्रामीणो में काफी गुस्सा फूटा. इस घटना की सूचना रामनगर पुलिस कॊ दी गई और पुलिस मौके पर पहुँची और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.