Dehradun

डोईवाला में फिल्माए जा रहे “सेहरा बांध के आऊंगा” के शीन

Breaking uttarakhand newsडोईवाला- (जावेद हुसैन)- उत्तराखंड हिंदी फिल्मो की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं के साथ ही बॉलीबुड और साऊथ के हीरो हीरोइनों को खूब भा रही है. राज्य की तत्रिवेंद्र सरकार भी फ़िल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आने वाले फिल्म निर्माताओं को भारी सब्सिडी देने के साथ ही अगर किसी फिल्म की शूटिंग 90 प्रतिशत उत्तराखंड में होती है तो उस फिल्म को पूरी तरह से टेक्स मुक्त किया जा रहा है. जिस कारण फिल्म निर्माता बड़ी संख्या में उत्तराखंड की वादियों का रूख कर यहाँ अपनी यूनिट के साथ फिल्म निर्माण कर रहे है. इसका लाभ अस्थानी कलाकारों के साथ ही युवाओ को भी रोजगार के रूप में मिल रहा है.

डोईवाला के गांव खेरी में इन दिनों मुंबई पंजाब और दक्षिण भारत के तमाम कलाकारो की टीम “में सेहरा बांध के आऊंगा” हिंदी फिल्म की  शूटिंग कर रहे है. फिल्म में मेन किरदार साऊथ के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार शक्ति सिंह मुख्य भूमिका में है, तो वही पंजाब की 21 साल की नैंसी देवगन फिल्म में हीरोइन बानी है.

फिल्म की कहानी गरीब परिवार की लड़की के संघर्ष से शुरू होती है, और फिल्म पुरानी हिंदी फिल्म राम तेरी गंगा मैली की रिमिक्स फिल्म है.

Back to top button