
मसूरी : बॉलीवुड अभिनेता सुनील सेट्ठी मसूरी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने पत्नी संग मसूरी पहुंचे. जिन्हें देख उनके फैंस में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. बता दें कि इन दिनों मसूरी और धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई.सुनील शेट्टी यहां एक रेस्टोरेंट में गए और खूबसूरत वादियों में फोटो में भी खिंचवाई।
बता दें कि मसूटी में सुनील सेट्ठी के बेटे आहन शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प की शूटिंग चल रही है. वहीं इस दौरान सुनील सेट्ठी पत्नी संग मसूरी पहुंचे और सेट पर पहुंचे। उन्होंने दोनों का उत्साहवर्द्धन भी किया। यहां तक कि उन्होंने कई पोज अपने सामने भी शूट करवाए। उन्होंने कहा कि मसूरी वाकई में बेहद खूबसूरत है। यहां आकर अलग सा सुकून मिलता है।