
रूड़की के काशीपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां घर में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जा रही है और अगर डिलीवरी में कमी के कारण बच्चे के कुछ होता है तो महिला को ये कहा जाता है कि बच्चा मृत पैदा हुआ है. जिसके चलते एक महिला ने आवाज उठाई औऱ महिला डॉक्टर पर आरोप लगाया.
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के काशीपुरी में एक घर में महिला द्वारा अस्पताल संचालित किया जा रहा है जहां वो महिलाओं की डिलीवरी का काम करती है। रूड़की के तेलीवाला निवासी महिला साहिबा ने महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि डॉक्टर द्वारा कोई पर्ची भी नहीं दी जाती है बस 20 हजार रुपये में डिलीवरी कर ती है.
डॉक्टर ने कहा- तुम्हें मृत बच्चा पैदा हुआ
महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक दाई उक्त अस्पताल में लेकर आई थी, जहां निर्मला नाम की एक महिला उपचार करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि वो गर्भवती थी और दाई ने उक्त महिला से मिलकर उपचार करने को कहा. जब वो यहां महिला के पास आयी तो उसका बच्चा बिल्कुल ठीक था। महिला ने आरोप लगाया कि निर्मला ने उनसे बच्चे की डिलीवरी के लिए बीस हजार रुपये लिए जिसके बाद जब उनकी डिलीवरी हुई तो निर्मला ने बताया कि तुम्हारा बच्चा मृत पैदा हुआ है जबकि बच्चे के नाखून में ख़ून आ रहा था।
टांके भी सही से नहीं लगाए, तुरंत भेजा घर
महिला ने बच्चे की डिलीवरी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जो टांके महिला डॉक्टर द्वारा लगाए गए वो भी सही नही लगाए और उसे तुरंत घर भेज दिया गया। जिसके बाद वो अब जब दोबारा अपने टांके भरवाने आयी तो महिला डॉक्टर ने उपचार करने से मना कर दिया है। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई है महिला का चलना भी मुश्किल हो गया है।
महिला के परिजनों ने भी डॉक्टर पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि मरीज मरने की हालात हैं जिसकी जिम्मेदार निर्मला डॉक्टर है। अब देखने वाली बात है कि जब स्वास्थ्य विभाग बड़े बड़े अस्पतालों में बड़ी बड़ी कार्रवाई करता है तो किस तरह से एक चकते से कमरानुमा घर में एक महिला खुलेआम लोगों की जिंदगी से इतना बड़ा खिलवाड़ कर रही है और इनके ऊपर कक्ष तरह की कार्रवाई हो पाती है।