
देहरादून : देहरादून पुलिस लाइन में पहली बार एक खास कार्यक्रम हॉट एयर बलून कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत एसएसपी अरुण मोहन जोशी और कई अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.
इस दौरान पुलिस लाइन का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई दिया. रंग बिरंगे बलून आसमान में उड़ते देख लोग खुश हुए औऱ लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
हॉट एयर बलून कार्यक्रम का आयोजन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किया गया जो की सविया एविएशन प्राईवेट बैनर के तहत किया गया. ये कार्यक्रम 22, 23 और 24 नवंबर तक चलेगा. पिछले साल गौचर में इसकी शुरुआत हुई थी. बता दें कि ये हॉट एयर बलून कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा.