Dehradunhighlight

VIDEO : गैरसैंण सत्र पर सीएम बोले- बुजुर्ग विधायकों को वहां ठंड लग जाएगी

देहरादून: गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच जंग छिड़ गई है.दोनो एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले बयान दिया था कि अगर विधानसभा अध्यक्ष निर्देश दें कि गैरसैंण में सत्र कराओ तो ठीक है, लेकिन सीएम के बयान पर जैसे विधानसभा अध्यक्ष ने पलटवार किया है। उससे सीएम थोड़ा गंभीर हुए और बयान भी बदल गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया है कि दिसंबर माह में गैरसैंण में सत्र नहीं होगा। उन्होंने कहा कि है कि ये सरकार को तय करना है कि सत्र कहां कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई विधायक ऐसे हैं, जिनकी उम्र ज्यादा है। सबकी बातों को ध्यान में रखना होता है। सर्दियों में वहां सत्र कराना थोड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले बार को अनुभव भी कुछ ठीक नहीं रहा है। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार को ही तय करना है कि सत्र कहां कराया जाएगा।जिससे साफ है कि सरकार की मंंशा गैरसैंण में सत्र कराने की नहीं है.

 

Back to top button