
देहरादून : 25 नवम्बर को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे जिसमें शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणाओं की भी समीक्षा होगी. साथ ही शिक्षकों की कमी को पूरा करने को लेकर और शैक्षिक गुणवत्ता भी बैठक में मुख्य बिंदु होंगे.
वहीं मुख्य सचिव की बैठक से पहले आज शिक्षा सचिव मिनाक्षी सुदंरम ने शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और 25 नवम्बर को होने वाली बैठक की तैयारियों पर चर्चा की.
सरप्लस शिक्षकों के आंकड़े जुटाने में 10 जिलों ने बेहतर काम किया-शिक्षा सचिव
बैठक की खास बात ये है कि सरप्लस शिक्षकों के आंकड़े जुटाने में पीछे रहे 3 जिलों के मुख्यशिक्षा अधिकारियों को शिक्षा सचिव ने प्रतिकूल प्रविष्ठी देने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा सचिव का कहना कि सरप्लस शिक्षकों के आंकड़े जुटाने में 10 जिलों ने बेहतर काम किया है लेकिन देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के द्धारा आंकड़े नहीं जुटाएं गए हैं जिन्हें प्रतिकूल प्रविष्ठी देने के निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षकों की रेटिंग होगी तय
शिक्षा की गुणवता बेहतर करने को लेकर शिक्षा सचिव का कहना कि अब मासिक टेस्ट के परिणाम के आधार पर शिक्षकों की रेटिंग तय की जाएगी, जिसके तहत बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों को आउट स्टैडिंग, वेरी गुड, गुड, एवरेज और विलो अवरेज की श्रेणी में रखा जाएगा, जो शिक्षक आउट स्टैडिंग रेटिंग पाएंगे उन्हे मेंटर टीचर बनाया जाएगा और मेंटर टीचर अन्य शिक्षकों को कैसे शिक्षा बेहतर परिणाम देना हैं असकी ट्रैनिंग दी जाएगी।