AlmoraBig News

उत्तराखंड : छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद उबाल, समर्थन में उतरे कई संगठन

breaking uttrakhand newsअल्मोड़ा: छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने परिसर निदेशक और खुद पर तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद से ही काॅलेज में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में अब कई संगठन खड़े हो गए हैं। संगठनों का कहना है कि अगर छात्र आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया, तो प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।

छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती का कहना था कि करीब दो माह पहले छात्रों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चार दिन तक भूख हड़ताल की थी। तब 11 सूत्री समस्याओं को एक माह के भीतर हल करने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करवाया लेकिन आज तक मांगें पूरी नहीं की गई हैं। उनका आरोप था कि आज भी परिसर प्रशासन के अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहे हैं।

इसी बात को लेकर छात्रों और काॅलेज प्रशासन में ठन गई थी। पूर्व छात्र नेता भूपेंद्र सिंह भोज और नवनीत बिष्ट का आरोप है कि काॅलेज प्रशासन ने छात्रसंघ अध्यक्ष का झूठे मामलों में फंसाया है। छात्रों के आंदोलन को हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री भगवान कार्की ने भी समर्थन दिया है। उनका आरोप है कि छात्र आंदोलन को कुचलने के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष और छात्र नेताओं पर गलत आरोप मढ़े जा रहे हैं।

Back to top button