Big NewsDehradun

परिवहन विभाग का कनिष्ठ सहायक 10 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: विजिलेंस ने परिवहन विभाग के कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। काशीपुर के व्यक्ति ने 15 नवंबर को विजिलेंस एसपी के देहरादून से शिकायती की। शिकायत पत्र में उनको बिना वजह परेशान कर 15 हजार की घूस मांगने की बात कही गई थी, जिस विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है।

शिकायतकर्ता का कहना था कि उसने 30 अक्टूबर को पैट्रोल व डीजल वाहनों के प्रदूषण जांच केन्द्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद प्रदूषण जांच केन्द्र मशीनरी का भौगोलिक सत्यापन एवं जाॅच की गई। इसकी पत्रवली तैयार कर सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी ने रिपोर्ट अपर परिवहन आयुक्त देहरादून को कार्रवाई के लिए भेजी। शिकायतकर्ता पत्रावली की प्रति लेकर 15 दवंबर को अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून पहुंचा तो कार्यालय से बताया गया कि प्रदूषण जांचकेन्द्र सम्बन्धी आवेदनों की पत्रावली कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार के पास है।

विपिन कुमार के पास पहूंचा तो विपिन कुमार ने प्रमाण पत्र शुल्क के अतिरिक्त 15,000 रिश्वत की मांग की। कुछ कम करने को कहा तो विपिन कुमार 16 नवंबर यानि आज 10 हजार रुपये लेकर आफिस मे आने को कहा। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादूनसे की गई। गोपनीय जांच से आरोप सही पाते हुये नियमानुसार टीम का गठन किया गया और आरोपी को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

Back to top button