Big NewsUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग : छात्र खोलेंगे छात्रवृत्ति घोटाले के राज, पूछताछ शुरू, लपेटे में कई

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में अब तक एसआईअी का फोकस काॅलेजों और संस्थानों पर था। अब एसआईअी ने जांच का फलक और बड़ा करते हुए छात्रों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। एसआईटी छात्रों से दो तरह से पूछताछ कर सकती है। जिसमें छात्रों के घोटाले में शामिल होने का पता लगाना भी शामिल है। ऐसे में कई छात्र भी एसआईटी के लपेटे में आ सकते हैं।

एसआईटी ने आज रुद्रपुर और गदरपुर में कई छात्रों से पूछताछ की। एसआईटी छात्रों की भूमिका की भी जांच करेगी। ये पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि कहीं घोटाले में संस्थान प्रबंधन और समाज कल्याण अधिकारियों के साथ छात्रों की मिलीभगत तो नहीं है। जांच में कुछ छात्रों फर्जी कागजात के जरिये छात्रवृत्ति हासिल करने की बात भी सामने आई थी। हालांकि एसआईटी क्या करती है। ये जांच और पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।

Back to top button