Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड : अनिल बलूनी के गांव नकोट पहुंचे संबित पात्रा, मनाएंगे इगास

Breaking uttarakhand newsदेवप्रयाग : उत्तराखंड में आज इगास की धूम है. राज्यसभा सांसद बलूनी की पहल के बाद लोग गांव की ओर अग्रसर हुए और इगास मनाने गांव पहुंच रहे हैं. वहीं बलूनी के प्रतिनिधि बनकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र अनिल बलूनी के गांव नकोट पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

वहीं इससे पहले संबित पात्रा देवप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने संगम में स्नान किया और इसके बाद रघुनाथ मंदिर में पूजा-हवन किया। संबित पात्रा ने इस दौरान सांसद अनिल बलूनी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की औऱ फिर विल्लेश्वर महादेव में रुद्राभिषेक किया।

बता दें कि अनिल बलूनी का स्वास्थय खराब है जिस कारण वो इगास पर अपने गांव नहीं पहुंच पाए लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उनके प्रतिनिधि बनकर उनके पैतृक गांव नकोट पहुंचे हैं जहां वो इगास मनाएंगे. जिसमे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शिरकत करेंगे।

Back to top button