Pithoragarh

पिथौरागढ़ : एक कमरे में मिली तान लाशें, क्षेत्र में फैली सनसनी

पिथौरागढ़ : जिले के जाजरदेवल के मढ़ धुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर के कमरे से तीन लाशें बरामद हुई. मौके पर पुलिस पहुंची औऱ मृतकों की शिनाख्त की जिसमे एक की शिनाख्त नहीं हो पाई.

मिली जानकारी के अनुसार जाजरदेवल के मढधुरा गांव में तीन नेपाली मूल के युवकों की लाश मिली जिसे देख हड़कंप मच गया. जानकारी मिली है कि तीनों यहां किराए के कमरे में रहते थे औऱ वहां मजदूरी करते थे। पुलिस से जानकारी मिली है कि तीनों के शरीर पर चाकू के गोदे जाने के निशान मिले हैं।

Back to top button