Dehradun

तंबाकू बैन पर बोले सीएम, हमने अपना काम किया अब जनता को देखना है

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में पान मसाला के साथ अलग से मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर त्रिवेंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। औषधि प्रशासन आयुक्त नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पान मसाला संग मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर एक साल तक प्रतिबंध रहेगा।

आदेश में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके प्रदेश में पान मसाला के साथ छोटे-छोटे पैकेट में तंबाकू बेचा जा रहा है। इसी को देखते हुए तंबाकू के पैकेट और निकोटिन युक्त गुटखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि सरकार ने अपना फैसला ले लिया है और अब जनता को रियेक्ट करना है कि पब्लिक क्या सोचती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष कर जो लोग इसके आदि हो रहे हैं वह इससे कैसे मुक्त होते हैं और नई जनरेशन कैसे बच सकती है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि मुझे लगता है कि इसका जो फायदा होगा वो नई जनरेशन को होगा जो इससे नशे से अनछुए हैं और वह लोग इस इससे बचेंगे। उनका भविष्य नशे से दूर रहेगा।

Back to top button