AlmoraBig News

उत्तराखंड : स्कूटी सवार छात्रों की कार से जबरदस्त भिड़ंत, शीशा तोड़ आगे से पीछे जा पहुंचा छात्र

Breaking uttarakhand newsअल्मोड़ा : अल्मोड़ा के रानीखेत में आज सुबह करीभब 8 बजे सड़क हादसा हुआ. जिसमे स्कूटी सवार छात्र सामने से आ रही स्विफ्ट कार से जा भिड़े ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक स्कूटी सवार छात्र कार के आगे के शीशे को तोड़ते हुए कार के पिछले हिस्से तक जा पहुंचा। दो घायल छात्रों को नजदीकी चिकित्सालय लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है वहीं तीसरा छात्र मौके से फरार हो गयाl बताया जा रहा है कि तीनों छात्र स्कूल जा रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी पर तीन छात्र सवार थे जो कि कॉलेज गेट के पास स्विफ्ट कार से टकरा गए. ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के शीशे को तोड़ते हुए छात्र कार के पीछे के शीशे के पास जा पहुंचा। इनमें दो छात्रों कोटा बिथड़ निवासी संदीप पांडे और दीपक का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि तीसरा छात्र मौके से फरार हो गया। पता चला है उसे काफी दूर सड़क पर गिर जाने के बाद लोगों ने निजी चिकित्सालय पहुंचाया।

Back to top button