highlightTehri Garhwal

वैलडन उत्तराखंड पुलिस, जाम में फंसे बीमार को सुरक्षित निकाला

breaking uttrakhand newsटिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग कुंजापुरी में बंद हो गया था, जिसके चलते दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस दौरान जाम में सैकड़ों लोग फंसे रहे, जिनमें एक बीमार बुजुर्ग भी था। गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान सामने आए और जाम में फंसे बीमार को किसी तरह दूसरे रास्ते से सड़क के दूसरी ओर पहुंचया।

जाम में फंसे बीमार को निकालने के लिए सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह खुद आगे आए। उन्होंने सहयोगी पुलिस जवान के साथ मिलकर बीमार व्यक्ति को पैदल रास्ते से सड़क पर दूसरी ओर पहुंचाया। जहां से वो अस्पताल के लिए वाहन से रवाना हुआ। ऐसे कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने पैदल रास्तों से जाम के निकाला।

Back to top button