
मसूरी : मसूरी में जेपी बैंड के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने एक ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है, लेकिन दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक हरियाणा के पानीपत उगराखेडी निवासी थे जो की धनोल्टी से वापस घूमकर आ रहे थे लेकिन तभी देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास ट्रक को ओवर टेक करते समय स्कूटी सवार ट्रक के बीच में फंस गये। जिसके चलते ये हादसा हो गया। दोनों युवको की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।