National

यहां 1kg प्‍लास्‍ट‍िक कचरे के बदले मिल रहा है 1kg चावल

Breaking uttarakhand newsदेश को प्‍लास्‍ट‍िक मुक्‍त बनाने के लिए जहां बीचे दिन पीएम मोदी ने समुद्र किनारे कचरा उठाकर देश भर के लोगों को संदेश दिया और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया तो वहीं अब कई जिले इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कई स्कीमें तैयार कर रहे हैं ताकि राज्यों को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकेl

केंद्र सरकार से लेकर राज्‍य सरकारें सिंगल यूज प्‍लास्‍ट‍िक पर बैन और तमाम दूसरे उपाय कर रही हैं। एक और जहां छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ‘गार्बेट कैफे’ में ‘प्‍लास्‍ट‍िक कचरा लाओ और भरपेट खाना खाओ’ की मुहिम शुरू की गई है तो वहीं अब इस कड़ी में तेलंगाना के मुलुगू जिले में भी कुछ मुहिम छेड़ी गई है। जी हां जिले के गांवों में 1 किलो प्‍लास्‍टि‍क कचरा लाने पर 1 किलो चावल मुफ्त दिए जाने की योजना शुरू की गई है।

‘द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के गावों में प्‍लास्‍ट‍िक कचरा जमा करने के लिए केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1 किलो प्‍लास्‍ट‍िक कचरे के बदले में कोई भी 1 किलो चावल ले सकता है। बताया जाता है कि यह व्‍यवस्‍था जिला कलेक्‍टर सी. नारायण रेड्डी के सुझाव और निर्देशों को ध्‍यान में रखकर की गई है। यह योजना जिले के लोगों में प्‍लास्‍ट‍िक कचरा लेकर जारुकता फैलाने के लिए किया गया है।

बताया जाता है कि हर दिन जो प्‍लास्‍ट‍िक कचरा जमा होगा, उसे सीमेंट बनाने वाली कंपनियों को दिया जाएगा। जिला प्रशासन सिंगल यूज प्‍लास्‍ट‍िक पर बैन की तैयारी में है। ऐसे में सड़क किनारे दुकान चलाने वाले वेंडर्स से भी इस ओर सहयोग की अपील की गई है। उनसे भी प्‍लास्‍ट‍िक का इस्‍तेमाल नहीं करने को कहा गया है। साथ ही नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।

Back to top button