National

होमगार्डों ने कटोरा लेकर मांगी भीख, कहा-भीख मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा

Breaking uttarakhand newsयूपी सरकार ने 25,000 होमगार्डों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कार्रवाई ऐसे मौके पर हुई है जब दीपावली को महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2019 को हुई चर्चा में होमगार्ड्स को हटाने का निर्णय लिया गया। शासन स्तर पर लिए गए इस फैसले के बाद शासनादेश 3 अप्रैल 2019 द्वारा जनपदों में निर्धारित कुल 25 हजार होमगार्डों की तैनाती तात्कालिक प्रभाव से समाप्त की जाती है।

वहीं मुजफ्फरनगर में मंगलवार को अचानक दर्जनों होमगार्ड्स हाथों में कटोरा लेकर पहुंचे और भीख मांगने लगे। होमगार्ड्स का कहना है कि सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है अब इनके पास बच्चे पालने के लिए भीख मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। कुछ लोगों ने इनके कटोरे में कुछ पैसे भी रखे गए।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान के मुताबिक, ऐसा बजट की कमी के कारण हुआ है। हम 500 रुपये के बजट के साल भर के हिसाब जो भी गणित बनता है काम देंगे मगर हमारा उद्देश्य किसी को नौकरी से निकालकर उसकी दिवाली खराब करने का नही है।

बता दें कि मंगलवार की शाम को योगी सरकार ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि किसी भी होमगार्ड की नौकरी नहीं जाएगी।

Back to top button