Dehradunhighlight

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज, लोगों में उत्साह

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. लोगों में अंतिम चरण के मतदान में भी वहीं उत्साह देखने देखने को मिल रहा है जो की पहले और दूसरे चरण में देखने को मिला. सुबह 8 बजे शुरु हुई वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. मतदाता सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

मतदान में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी बढ़चढ़कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। अंतिम चरण में 28 विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों की 2416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रह हैं। सभी पोलिंग बूथों में मंगलवार शाम को पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया था। 719 पोलिंग पार्टियां सोमवार को बूथों पर पहुंच गई थीं, जबकि 2469 मंगलवार को पहुंची थी।

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए किस्मत आजमा रहे 11167 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। देर रात तक ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में मतपेटियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। मतदान केंद्रों के साथ ही स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Back to top button