Big NewsPithoragarh

टला बड़ा हादसा : हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट सेवाएं रद्द, गियर-टायर में खराबी

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : 11 अक्तूबर को पिथौरागढ़ के नैनीसैनी से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट तक के लिए हवाई सेवा शुरु की गई थी जिसमें 1 घंटे में हिंडन पहुंचा जा सकेगा. लेकिन बड़ी खबर है कि आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

विमान में आई तकनीकी खराबी

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से उड़ान भर कर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा 9 सीटर विमान में तकनीकी खराबी आ गयी थी जिस कारण हिंडन एयरपोर्ट से हैरिटेज का विमान उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद आज औऱ कल की सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को उतारने के बाद दिशा बदलते हुए विमान का बाईं ओर का एक पहिया जाम हो गया और गियर में दिक्कत आ गई। पायलट ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद हैरिटेज ने देहरादून पिथौरागढ़ ओर पिथौरागढ़ हिंडन के बीच उड़ने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। वहीं फ्लाइट रद्द होने की वजह से परेशान यात्रियों की एयरलाइंस अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। हालांकि सभी को किराए की राशि रिफंड कर टैक्सी से वापस भिजवाया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर मामले की रिपोर्ट बनाकर नगर विमानन महानिदेशालय को भेजेंगी।

Back to top button