Big News : ब्रेकिंग : उत्तराखंड रोडवेज बस में लगी आग, होते-होते टला बड़ा हादसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड रोडवेज बस में लगी आग, होते-होते टला बड़ा हादसा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: जेएनयूआरएम की उत्तराखंड रोडवेज की खटारा बस में आज सुबह अचानक आग लग गई। रोडवेज की चलती बस के बोनट में अचानक आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

घटना आज रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। काशीपुर के जैतपुर मोड़ के पास बस संख्या Uk18 PA-0298 के बोनट में आग लग गई। आग को देखते ही चालक ने बस रोकी और अन्य यात्रियों की मदद से आग को बुझाया। जेएनयूआरएम की बसों पर आग लगने की घटनाएं एपहले भी हो चुकी हैं। दरअसल, एक बसें अब खटारा हो चुकी हैं। बावजूद इनको चलाया जा रहा है।

Share This Article