
आशीष तिवारी। देहरादून के बाहरी इलाकों से होकर गुजरने वाली सुसवां नदी अब अपने आसपास रहने वालों को कैंसर बांट रही है। सुसवां के किनारे रहने वालों लोगों में कैंसर की शिकायतें एकाएक बढ़ गईं हैं। हमने अपनी वीडियो रिपोर्ट में यहां के हालात दिखाने की कोशिश की है। देखिए पूरी स्टोरी –