International News

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, पुलिस को देती रही धमकी-मैं कूद जाऊंगी

Breaking uttarakhand newsउत्तर प्रदेश के सदर बाजार थाना क्षेत्र के चिनौर गांव की एक महिला ने शोले फिल्म का तरीका अपना कर सबके कान खड़े कर दिए. जी हां आपको बता दें कि चिनौरा गांव में सोमवार को शादी से नाखुश महिला टावर पर चढ़ गई। उसने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस के ठोस आश्वासन के बाद ही महिला को नीचे उतारा जा सका।

चिनौर गांव की अर्चना नाम की महिला मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गई। महिला का आरोप है कि उसका पति संतोष और ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। ससुराल वालों की उत्पीड़न से परेशान महिला टावर पर चढ़ गई। महिला ने धमकी दी थी अगर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो टावर से कूद कर अपनी जान दे देगी।

महिला के टावर पर चढ़ने की खबर से भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस किसी को पता चला वह टॉवर की ओर दौड़ पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ लग गई। भीड़ से किसी ने यूपी-100 व थाना पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस की गाड़ियां गांव पहुंच गईं। कैंट चौकी इंचार्ज प्रीति पवार भी मौके पर पहुंच गई। प्रीति पवार के समझाने पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला नीचे उतर गई। इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आपसी अनबन थी। हालांकि कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Back to top button