Almora

चुनाव ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी की रायफल से चली गोली, SSP ने किया निलंबित

Breaking uttarakhand newsअल्मोड़ा : चुनाव ड्यूटी के दौरान सुरक्षा कर्मी के नशे की हालत में गोली चलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मी की सरकारी रायफल से गोली चल गई जिससे वहां हड़कंप मच गया वहीं लापरवाही के चलते एसएसपी ने सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल आज पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया चालू है. वहीं अल्मोड़ा के ताकुला में प्रयाग दत्त नाम के पुलिस कर्मी ने चुनाव से एक रात पहले नशे में सरकारी बन्दूक से बूथ जाते समय रास्ते में ही फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया। सुचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जिसमे नशे की हालत में रायफल चलाने की बात सामने आई. लापरवाही के चलते विभागीय कार्यवाही के बाद सिपाही पर निलंबन की गाज़ गिरी.

इस मामले पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि नशे की हालत में सिपाही द्वारा गोली चलाने की सूचना मिली है जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

Back to top button