AlmoraBig News

उत्तराखंड से बड़ी खबर : खाई में गिरी कार, पूजा के लिए जा रहा था परिवार

dun uttarakhand newsअल्मोड़ा : उत्तराखंड में एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से सराईखेत जा रही एक कार सल्ट के हिनौला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 108 के घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती कराया गया. वहीं 5 घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे रामनगर अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी मिली है कि कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे जो की अपने गांव सराईखेत पूजा के लिए जा रहे थे. तभी कार सल्ट विकासखंड के हिनोला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोग घायल हो गए दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें रामनगर रेफर किया गया है.

Back to top button