Entertainment

एक्स बॉयफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में दीपिका का लुक देख यूजर्स बोले-नशेड़ी-फुल शराबी

Breakinh uttarakhand newsरणबीर कपूर ने मुंबई में जन्मदिन का शानदार जश्न रखा। रणबीर ने यह जश्न अपने जन्मदिन से ठीक पहले देर रात रखा। यह पार्टी रणबीर ने बांद्रा में स्थित अपने घर पर रखी थी। खास बात है कि इस पार्टी की मेजबानी आलिया ने रणबीर की मां नीतू कपूर के साथ मिलकर की। रणबीर के इस दिन को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं जिसमें शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है।

वहीं दीपिका पादूकोण की तस्वीरें सामने आई है जिसे देख यूजर्स दीपिका का खूब ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका पादूकोण की तस्वीरें पर कमेंट की भरमार लग गई है. तस्वीरों में दीपिका कार में बैठी और हाथ हिलाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी आंखें मदहोश नजर आई. दीपिका की इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

एक यूजर ने लिखा, ‘नशेड़ी लुक।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘फुल शराबी।’ वहीं एक ने फुल टुन्न और अगले ने Smoke weed कहा।

Back to top button