
एक पुलिसकर्मी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर ट्रैफिक पुलिस भारी चालान काटे तो कैसे इसको कम पैसों में निपटाया जा सकता है. 15 मिनट का यह लंबा वीडियो फेसबुक पर छाया हुआ है.
2 लाख 97 हजार से अधिक बार शेयर किया गया वीडियो
फेसबुक पर यह विडियो करीब हफ्ते भर पहले पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस विडियो को 99 लाख बार देखा जा चुका है। जबकि इसे 2 लाख 97 हजार से अधिक बार शेयर किया गया है।कमेंट सेक्शन में लोग सुनील संधू की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग नए ट्रैफिक नियम की जानकारी बताने के लिए संधू का शुक्रिया कर रहे हैं और उनके वीडियो को खूब शेयर्स मिल रहे हैं.
आपको बता दें कि अगर गाड़ी चलाते समय लाइसेंस नहीं है, तो इसका चालान अब 5 हजार रुपये है. पहले इसके लिए 500 रुपये देने पड़ते थे. नए नियम लागू होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि कैसे 5 हजार के चालान को 100 रुपये में निपटाया जा सकता है.पुलिसकर्मी सुनील संधू ने सबसे पहले ट्रैफिक फाइन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 5 हजार रुपये. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 हजार रुपये. इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट खो गया है तो 2 हजार रुपये का चालान लगता है. इसी तरह उन्होंने एक-एक कर चालान की पूरी लिस्ट सुना दी.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आप डॉक्यूमेंट्स घर में भूल गए हैं और चालान काट लिया गया है तो आप भारी चालान को भी कम कर 100 रुपये कर सकते हैं.