Uttarkashi

उत्तरकाशी : यहां कभी नहीं होते प्रधान के चुनाव, हर बार निर्विरोध चुना जाता है

Breakinh uttarakhand newsउत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के भंकोली में आज भी निर्विरोध प्रधान चुनने की परंपरा चलती आ रही है. कई सालों से चली आ रही परंपरा को आज भी गांव वालों ने यथावथ रखा औऱ इस बार कुमारी पवित्रा को निर्विरोध प्रधान चुना. इससे पता चलता है कि आज भी पहाड़ के गांव के लोगों में कितनी एकता है.

आपको बता दें कि ग्राम भंकोली नौगांव से कु. पवित्रा पु्त्री साधू को निर्विरोध प्रधान चुना गया है।निर्विरोध की परम्परा आज भी कायम. आपको बता दें कि गांव भंकोली में प्रधान सदैव निर्विरोध ही चुनें जाते हैं यहां कभी प्रधान के चुनाव नहीं होते हैं।

Back to top button