highlightPauri Garhwal

कोटद्वार VIDEO : 24 वर्षीय जवान बेटे की मौत से बौखलाई मां, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार सरकारी अस्पताल में 24 वर्षीय युवक की मौत पर मृतक की मां ने जमकर हंगामा किया. जवान बेटे की मौत से मांग मानसिक संतुलन खो बैठी और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज़ में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढवाल के कोटद्वार सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. इलाज के दौरान 24 वर्षीय युवक की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा, गुस्साये परिजनों ने डॉक्टर के साथ गाली गलौच की,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले को किसी तरह शांत किया. मृतक युवक गोविंदनगर का निवासी था. मृतक की मां बेसुध हो गई औऱ डॉक्टर समेत अस्पताल प्रबंधन को जमकर कोसा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही मृतक के परिजन को शांत कराया वहीं डॉक्टर हंगामा देख मौके से रफूचक्कर हो गया.

Back to top button