Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी : अपने ननिहाल पहुंचे सेना प्रमुख बिपिन रावत,फूल मालाओं से स्वागत

Breakinh uttarakhand newsउत्तरकाशी : सेना प्रमुख बिपिन रावत के पास भले ही पूरे देश की सुरक्षा की बागडोर है लेकिन वो इस कठिन औऱ चुनौती भरे काम के बीच अपने पहाड़ और अपने गांव आना नहीं भूलते. जी हां बीते दो दिनों में बिपिन रावत ने केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री के दर्शन किए और आज वो अपने ननिहाल पहुंचे.

आपको बता दें कि आर्मी चीफ जनरल रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ अपने ननिहाल थाती धनारी,उत्तरकाशी पहुंचे हैं। 1960 कि दशक में उत्तरकाशी से विधायक रहे किशन सिंह परमार जनरल और विपिन रावत के नाना हुआ करते थे। जनरल रावत के परिवार संग पहली बार अपने ननिहाल पहुंचने जहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

वह अपने ममेरे भाई थाती गांव निवासी नरेंद्र सिंह परमार के घर पर पहुंचे हैं। सेना प्रमुख आज सुबह हर्षिल से चलकर मातली हेलीपैड पहुंचे जहां से वह थाती गांव पहुंचे।

Back to top button