Big NewsDehradun

उत्तराखंड को फिर मिला कृषि कर्मा अवार्ड, मिलेंगे इतने करोड़

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्रालय ने उत्तराखंड का चयन खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-दो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2017-18 के ‘कृषि कर्मा अवार्ड’ के लिए किया है. पुरस्कार के तहत उत्तराखंड कृषि विभाग को ट्रॉफी और पांच करोड़ की राशि दी जाएगी. इसके अलावा मंत्रालय ने राज्य में दो प्रगतिशील किसानों को भी अवार्ड के लिए चयनित करने के निर्देश दिए हैं. चयनित किसानों को दो-दो लाख का पुरस्कार मिलेगा. इससे पहले वर्ष 2016-17 में भी राज्य को इसी अवार्ड के तहत प्रशंसा पुरस्कार मिल चुका है.

कृषि मंत्री ने दी शुभकामनाएं

प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में मिलने वाले इस पुरस्कार के चयन की जानकारी केंद्रीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने पत्र भेजकर राज्य के कृषि सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को दी है. बताया गया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत राज्य को ट्रॅाफी, प्रशस्ति पत्र और पांच करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी. पत्र में दो प्रगतिशील किसानों का चयन कर ‘कृषि मंत्री कृषि कर्मा अवार्ड’ के लिए इनके नाम भेजने को भी निर्देशित किया गया है. यह चयन 10 अक्टूबर तक करके भेजा जाना है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के किसानों और विभागीय कार्मिकों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राज्य इस पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है.

Back to top button