Big NewsNational

गजब की पुलिस : बिन हेलमेट बस चलाने पर काटा रोडवेज ड्राइवर का चालान

Breakinh uttarakhand newsसंशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है। कई राज्य सरकारों ने इसमें छूट की घोषणा की है तो कई ने इसे लागू न करने का फैसला लिया है। लेकिन यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो की पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

पुलिस ने बस ड्राइवर का काटा बिना हेलमेट का चालान

जी हां मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद का है. जहां ट्रैफिक पुलिस ने बीते 26 अगस्त को सरकारी बस का बिना हेलमेट वाला चालान काट दिया. ये खबर आग की तरह फैली और यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही है. लोगों का कहना है कि क्या बस चालकों को भी हेलमेट पहनने की जरूरत है. चालान बुक पर लिखा गया है कि इस बस चालक का 500 रुपये का चालान काटा गया है और इसकी वजह है कि वह हेलमेट नहीं पहना था. इतना ही नहीं इस चालान का नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रिजनल मैनेजर गोरखपुर को भेजा गया है

जिस बस की चालान काटी गई है वह निचलौल डिपो की बताई जा रही है. बस का नंबर UP 53 DT 5460 है. चालान का स्थान सिंदूरिया रोड, बिस्मिल नगर महराजगंज का है. चौंकाने वाले चालान ने  महराजगंज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कुछ समय सोचने पर मजबूर कर दिया था.

इस पूरे मामले को लेकर UPSRTC निचलौल डिपो के ARM भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का नतीजा है. यह उनकी दबंगई भी है कि जब जिसे चाहा चालान काट दिया गया. हालांकि, एडिशनल एसपी का कहना है सीट बेल्ट को लेकर चालान किया गया था, लेकिन चालान चिट में हेलमेट दर्शाया गया है जो मानवीय भूल का मामला है. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आगे से ऐसा न हो हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.

Back to top button