Uttarkashi

बड़कोट : इन गांवों में निर्विरोध चुने गए प्रधान

Breakinh uttarakhand newsउत्तरकाशी : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज तो हो ही गई हैं साथ ही अब धीरे-धीरे कई गांवों में प्रधान भी निर्विरोध चुनकर सामने आने लगे हैं.

जी हां बात करे बड़कोट, नौगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंसोला की तो वहां साक्षी को निर्विरोध प्रधान चुना गया है। वहीं ग्राम पंचायत दारसौं में भी पुष्पा उनियाल को सर्व सम्मति से प्रधान चुना गया है। विकास खण्ड पुरोला की ग्राम पंचायत पोरा में आनन्द बिजल्वाण को ग्राम वासियों ने निर्विरोध प्रधान चुना है।

Back to top button