Haridwar

कर्णवाल की जीत, बोले- ऐसा लग रहा जैसे 14 साल का वनवास काटकर आया हूं

रुड़की : हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का रूडकी पहोंचने पर शिवपुरम निवासियों के ने भव्य स्वागत किया  इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी मोजूद रहे और उनकी जीत पर खुशी जाहिर की.

इस मौके पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्हें आज ऐसा लग रहा है कि वह 14 साल का वनवास काट कर आये हैं क्योंकि पिछले 14 सालों से उन्हें कुछ लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है. कभी उनसे जाति प्रमाणपत्र कभी मूल निवास प्रमाण पत्र के नाम पर परेशान किया जाता रहा है लेकिन अब हाईकोर्ट ने उन्हें प्रमाणपत्रों के मामले में बड़ी राहत दी है और अब वह अपनी विधानसभा के लोगों का काम तेजी से करेंगे, क्योंकि उनकी सेवा करना मेरा फ़र्ज़ है और अब वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

Back to top button