Haridwar

रुड़की : टमाटर बेचने की आड़ में चरस का कारोबार, पुलिस की पड़ी पैनी नजर

Breakinh uttarakhand newsरुड़की : एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इस दौरान नवीन सब्जी मंडी परिसर से अवैध स्मैक और अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि अभियुक्त अनीश अहमद मंडी में टमाटर का थोक विक्रेता है और आरोपी टमाटर बेचने की आड़ में यह काम कर यह था। पूछताछ में कई अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी हैं।जिस पर कार्य करके अवैध कार्यों में लिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी जल्द ही प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button