Big NewsDehradun

Exclusive : बढ़ती जनसंख्या को लेकर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान, संसद में लाएंगे बिल

भारत की बढ़ती जनसंख्या आने वाले समय में देश के लिए चिंता का सबब बन सकती है…जी हां नैनीताल लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना कि जिस गति से देश की जनसंख्या बढ़ रही है वह देश के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. अगर जनसंख्या पर नियत्रंण नहीं पाया गया तो भविष्य में सीमित संसाधन होने के चलते देश में मार काट जैसे नौबत आ सकती है, इसलिए जनसंख्या के नियत्रंण के लिए कानून बनाया जाना जरूरी है.

अजय भट्ट का कहना कि वह संसद में वह प्राइवेट मेंबर बिल के तहत जनसंख्या नियत्रंण पर कानून बनाएं जाने के लिए संसद में अपना प्रस्ताव दे दिया है, जिस पर आने वाले संसद सत्र में चर्चा होगी. बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद सरकार को ये तय करना है कि प्राइवेट मेंबर बिल के तहत चर्चा हुए बिल पर कानून बनाया जाएं या नहीं।

भट्ट का साथ ही कहना कि जनसंख्या नियत्रंण कानून बनाने के तहत परिवार में एक या दो बच्चे की अनिवार्यता होने चाहिए।

Back to top button