Dehradunhighlight

उत्तराखंड पुलिस ने भैंसा बुग्गी का काटा 1000 का चालान, किसान जिद्द पर अड़ा

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अजीब और गरीब मामले सामने आ रहे हैं. कहीं भारी भरकम राशि का चालान काटा जा रहा है तो कहीं भैंसा बोगी का…जी हां आपने सहीं पढ़ा भैंसा बुग्गी की भी उत्तराखंड पुलिस ने चालान किया है.

मामला विकासनगर, सहसपुर क्षेत्र का है. दरअसल पुलिस ने सहसपुर के छरबा क्षेत्र में शीतला नदी के किनारे में खेत में खड़ी एक किसान की भैंसा बुग्गी का दारोगा ने एमवी एक्ट में 1000 रुपये का चालान काट दिया। जानकारी मिली है कि पुलिस ने नदी किनारे लावारिश हालत में खड़ी बुग्गी के संबंध में लोगों से पूछताछ की। पता चला कि बुग्गी रियाज पुत्र हुसनद्दीन की है। जिस पर पुलिस बुग्गी को साथ लेकर रियाज के घर पर पहुंची. एमवी एक्ट के अनुसार कहीं भी भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है। किसान का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया।

नहीं भरुंगा चालान-किसान

वहीं भैंसा बुग्गी वाले किसान रियाज का कहना है कि वह किसी भी सूरत में जुर्माना नहीं भरेगा। इस कार्रवाई के खिलाफ वह कोर्ट में लड़ाई लड़ेगा।

मवी एक्ट में सिर्फ पंजीकृत वाहनों के ही चालान काटने का प्रावधान

परिवहन कर अधिकारी प्रथम रत्नाकर सिंह का कहना है कि एमवी एक्ट में सिर्फ पंजीकृत वाहनों के ही चालान काटने का प्रावधान है। भैंसा बुग्गी व घोड़ा बुग्गी इसमें शामिल नहीं है, इसलिए इनका चालान नहीं काटा जा सकता।

Back to top button