Big NewsDehradun

देहरादून : नई स्कूटी खरीदकर पहले गया डाटकाली, फिर मैगी प्वॉइंट जाना पड़ गया भारी

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद भारी भरकम चालान की खबरें सामने आ रही है जिससे लोगों में खौफ है औऱ साथ ही सरकार औऱ पुलिस के खिलाफ रोष भी है. लेकिन कई ऐसे लोग भी है जिन्हें चालान की तो छोडिए अपनी सुरक्षा, अपनी जान की भी चिंता नहीं है. जो चालान से बचने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं तो कई पुलिस की हिदायत के बाद भी हेलमेट नहीं लगा रहे हैं.

नई स्कूटी खरीदकर पहले ले गया डाटकाली, फिर हुई सीज

अब देहरादून के इस युवक को देख लीजिए. बीते दिन चकराता रोड निवासी एक युवक ने शुक्रवार को शोरूम से नई स्कूटी खरीदी औऱ जैसा की देहरादून में नई गाड़ी खरीदने पर सब करते हैं. ये युवक भी नई स्कूटी को पूजा के लिए डाटकाली मंदिर ले गया और उसके बाद दोस्त संग मसूरी रोड पर मैगी खाने निकल पड़े, दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही बिक्री संबंधित कागज उसके पास थे. बस फिर क्या था ये मैगी उनको भारी पड़ गई और एक दिन पहले ली गई उनकी नई स्कूटी को परिवहन विभाग ने सीज कर ली.

https://youtu.be/23Yv_PE9HXs

Back to top button