National

CBI ने किया GST के ऑडिट सुपरिन्टेन्डेन्ट को 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Breakinh uttarakhand newsविद्युत विभाग में ठेकेदार की फर्म पर ऑडिट करने पहुंचे सेल्स टैक्स ऑफिस के जीएसटी ऑडिट सुपरिन्टेन्डेन्ट को ठेकेदार से तीन लाख की घूस मांगना भारी पड़ गया। ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद जहां जीएसटी के नाम पर विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न का खुलासा हुआ है। वहीं, विभाग के अन्य अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं।

क्या है पूरा मामला दरअसल

हस्तिनापुर के तारापुर निवासी अजय कुमार बिजली विभाग में ठेकेदार हैं। अजय ने बताया कि कुछ दिन पहले सेल टैक्स विभाग के जीएसटी ऑडिट सुपरिन्टेन्डेन्ट विकास चौधरी उनकी फर्म मैसर्स अजय कुमार पावर कॉन्टैक्टर पर ऑडिट के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि विकास चौधरी ने ऑडिट के दौरान तमाम तरह की खामियां बताते हुए अजय से आठ लाख की डिमांड की। इस मामले में कई दिन तक विकास चौधरी और ठेकेदार अजय के बीच सौदेबाजी चलती रही, जिसके बाद पांच लाख में मामला तय हो गया।

अजय ने सीबीआई से की शिकायत

अजय ने पूरी घटना की शिकायत गुरुवार को गाजियाबाद स्थित सीबीआई कार्यालय में की, जिस पर सीबीआई की टीम ने जाल बिछाते हुए ठेकेदार अजय को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में तीन लाख की रकम देकर ऑडिट सुपरिन्टेन्डेन्ट विकास चौधरी से मिलने भेजा। जैसे ही अजय ने विकास के हाथों में रकम थमाई, तभी सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते विकास चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। देर रात सीबीआई की टीम आरोपी को अपने साथ ले गई। आरोपी विकास चौधरी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के शाहपुर का निवासी है, जो फिलहाल कंकरखेड़ा की डिफेंस कॉलोनी में रह रहा था।

Back to top button