Dehradun

बड़ा खुलासा : देहरादून में डेंगू ने जमकर पसारे पैर, प्रदेश में इतनों में डेंगू की पुष्टि

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप जारी है. बात करें देहरादून की तो देहरादून में डेंगू का डंक अधिक फैला है जो की डीजी हेल्थ की रिपोर्ट से साफ है. जी हां आपको बता दें कि आज दून मेडिकल अस्पताल के सभागार में डीजी हेल्थ ने डेंगू को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य डेंगू के आंकड़े जिसमे डेंगू की पुष्टि, जिलावार आंकड़े और मरने वालों का आंकड़ा पेश करना है और साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक करना है.

इस प्रेस वार्ता में डीजी हेल्थ ने ड़ेंगू को लेकर आंकड़ा जारी किया जो की काफी चौंका देने वाला है. जी हां आपको बता दें कि प्रदेश में 1400 डेंगू के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं बात करें  देहरादून की तो देहरादून में अकेले 831 मरीजो में डेगूं की पुष्टि हुई है जो की देहरादूनवासियों समेत अस्पतालों के लिए और सरकार के लिए चिंता का विषय है।

वहीं जारी आंकड़े में अब तक 4 मरीजों की मरने की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है।

Back to top button