Uttarkashi

उत्तरकाशी : 41.06 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

Breakinh uttarakhand newsउत्तरकाशी(बड़कोट) : पहाड़ी राज्यों में नशे के सौदागार अपने पैर पसार रहे हैं. पहाड़ों के युवाओं की जिंदगी से खेलने के लिए नशे के सौदागर शहरों से नशे का सामान पहाड़ में जाकर बेच रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन इससे कइयों की जिंदगियां छिन गई है. वहीं ऐसे नशे के सौदागरों लगातार पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है औऱ जेल भेजा जा रहा है. इसी के तहत बड़कोट पुलिस ने एक ओऱ नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया.

दरअसल उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने की मुहिम लगातार जारी है. नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बडकोट के देखरेख में आज नशा तस्करों की धड़पकड़ के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया. चैकिंग के दौरान कर्ण पैलेस होटल छटांग के पहले मोड़ यमुनोत्री रोड़ से एक अभियुक्त प्रगट सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी ग्राम रोड़ी थाना रोड़ी जिला सिरसा, हरियाणा उम्र 55 वर्ष को वाहन संख्या HR-61B-3780 बोलेरो मेक्सी ट्रक में 41.06 किग्रा अवैध डोडा पोस्त डन्ठल परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बड़कोट पर 8/15/60 NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया. घटना में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है

Back to top button