Dehradunhighlight

आम जनता ही नहीं पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाही, ट्रैफिक पुलिस-CPU को सख्त निर्देश

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद देशभर के लोगों में दहशत है. चालान कटने से बचने के लिए लोग कई हथकंडे अपना रहे हैं तो कोई दस्तावेज पूरा करने में जुट गए हैं. वहीं अक्सर देखा जाता है कि पुलिसकर्मी भी यातायात के नियमों को उल्लंघन करते हैं जिससे जनता उन पर उंगली उठाती है कि जब कानून के रखवाले ही नियम का पालन नहीं कर रहे तो उनका चालान काटने का हक क्यों दिया गया है.

डीजी अशोक कुमार के सख्त निर्देश

जिसके बाद उत्तराखंड डीजी(लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार ने बताया कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से यह संज्ञान में आ रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि पुलिस पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है, यदि कोई पुलिसकर्मी इन नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू कार्यवाही करें। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है।

यानी की डीजी ने साफ कहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी.

Back to top button